संजय दीक्षित
हाथरस। विकास खण्ड सहपऊ के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह टाॅस्कफोर्स की बैठक-प्रशिक्षण का आयोजन ब्लाॅक प्रमुख विनीत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उनके द्वारा बाल संरक्षण योजनाओं की सराहना की गई। साथ ही बच्चों से संबंधित योजनाओं को समस्त विभागों से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। जिससे कोई बच्चा योजना से वंचित न रह पाए। बालिकाओं को भी अपने बेटे जैसे समान अधिकार दे।
बैठक में संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों से संबंधित किशोर न्याय अधिनियम 2015, पोक्सो एक्ट 2012, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, चाइल्ड हेल्प लाइन नं. (1098),181,112 के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेदभाव ना करें। उन्होंने बेटियों को भी बेटों की तरह उच्च शिक्षा दिलाएं जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही घरेलू हिंसा व महिला उत्पीडन, निराश्रित महिला पेंशन, कृष्णा कुटीर, रानी लक्ष्मीबाई बाल सम्मान कोष व कन्या सुमंगला योजना की छह श्रेणियों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। महिलाओं के गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजीव कुमार, प्रभारी बाल विकास योजना अधिकारी श्रीमती शांति देवी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस कॉन्स्टेबल श्रीमती दीप्ति, अरविंद कुमार परामर्शदाता, श्रीमती कंचन यादव, शिशुपाल सिंह, विकासखंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित थी।