गिर्राजजी को लगाया छप्पन भोग, सजा फूल बंगला, बरसा भक्तिरस

बृज दर्शन

मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जिला मथुरा द्वारा अन्नकूट महाप्रसाद-छप्पन भोग-फूल बंगला एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ठाकुर गिर्राज महाराज को छप्पन भोग एवं अन्नकूट प्रसाद अर्पित किया गया। इस अवसर पर भक्तिमय भजन संध्या का भी आयोजन किया गया एवं आकर्षक फूल बंगला भी सजाया गया, जिसमें प्रसिद्ध भागवताचार्य विदुषी जानकी शर्मा द्वारा ठाकुर गिर्राज धरण, बांके बिहारी जी एवं यमुना जी के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्थानीय मुकुंद धाम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संयोजक अजय कांत गर्ग द्वारा ठाकुर गिर्राज महाराज जी की छवि के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात जिलाअध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले जिला महामंत्री अजय अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल खांड वाले आदि द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों का दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक तथा जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल गया वाले, कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद गुप्ता, नितिन सर्राफ भगवती, अतुल बंसल, आदित्य अग्रवाल, अनुराग मित्तल प्रेस वालों को जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, महानगर अध्यक्ष द्वारा दुपट्टा उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। भजन गायक विदुषी जानकी शर्मा जी को रेनू अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और सीमा गोयल द्वारा शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया।
ठाकुर गिर्राज जी महाराज को अर्पित छप्पन भोग प्रसाद एवं विभिन्न तरह के व्यंजनों से युक्त अन्नकूट प्रसाद ठाकुर जी के श्री चरणों में अर्पित किया गया साथ ही करवाचौथ ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता युगल चारु-अमित अग्रवाल एवं श्वेता-वैभव गर्ग को भी गिफ्ट महानगर महिला शक्ति अध्यक्ष संध्या अग्रवाल एवं अम्बिका बंसल द्वारा आदित्य अग्रवाल के सौजन्य से प्रदान किये गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय संयोजक अजय कांत के द्वारा सभी पदाधिकारियों, संयोजक एवं सदस्यों के साथ ठाकुर गिर्राज महाराज की आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में तिलकद्वार अग्रवाल समिति के मंत्री हेमंत अग्रवाल, अमर उजाला के प्रभारी नागेश शर्मा, दैनिक जागरण के प्रभारी विनीत मिश्रा, अजय-रेनू अग्रवाल, अंबिका बंसल, संध्या अग्रवाल, आशीष अग्रवाल पेड़े वाले, विकास अग्रवाल माला वाले, पंकज अग्रवाल टाल वाले, रतन सर्राफ, अशोक सर्राफ, अशोक अग्रवाल पीपी, सारिका अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल पेट्रोल पंप वाले, धीरज-सीमा गोयल, पवन, पूजा अग्रवाल, वैभव-श्वेता गर्ग, सोनल मित्तल, विपिन मित्तल, चारु-अमित मित्तल, योगेंद्र, योगेंद्र गोयल, आदित्य अग्रवाल, गौरांग सिंघल, सुनील सर्राफ डीआरएस, अवधेश अग्रवाल सर्राफ, चैधरी साकेत गर्ग सोंख वाले, शुभम बंसल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, अनुराग मित्तल, विनीत गुप्ता, रवि अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महेश मित्तल सर्राफ, राजीव गोयल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love