घर-घर में पूजे गए गोबर के गिर्राज

हाथरस

अन्नकूट प्रसादी और खीर पूरी का बना मंदिर मंदिर और घर-घर में प्रसाद
हाथरस। बृज की द्वारदेहरी हाथरस नगरी में एक बार फिर से द्वापर की लीला को दोहराया गया। इस मौके पर मंदिर मंदिर और में गोवर के गिर्राज सजाए गए और गौशाला में विशाल आकृति भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की गई।
रविवार को ब्रज की देहरी हाथरस में गोवर्धन पूजा का पर्व हर्ष और आनंद के साथ मनाया गया। पर्व की शुरुआत मंदिरों में मंगला आरती के साथ हुई। खासकर रूई की मंडी स्थित प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री कन्हैया लाल जी महाराज में गोबर के गिर्राज सजाए गए और अलौकिक श्रृंगार के दर्शन के साथ भगवान की वाद्य यंत्रों की धुनों पर भजन-कीर्तन के साथ परिक्रमा लगाई गई। जबकि नगर के प्राचीन गोवर्धन मंदिर गौशाला में भी पूजन अर्चन का दौर चलता रहा। साथ ही भक्तों ने परिक्रमा लगाई। इस मौके पर वहां पर मेला भी लगा और बच्चों ने उत्सव का आनंद उठाया। जबकि नगर के ज्यादातर मंदिरों में गोबर के गिर्राज और घर-घर में भी गोबर के गिर्राज सजा करके मिष्ठान और पकवानों के साथ भगवान गिर्राज धरण का पूजन अर्चन हुआ। देर रात्रि तक मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चला और मौसम में आए परिवर्तन के कारण बारिश की रिमझिम बूंदों ने भी इस बार बृज की देहरी को प्रभु कृपा से गौरवान्वित किया।

Spread the love