सड़क किनारे खड़ी युवती की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, मां घायल

ब्रेकिंग न्यूज़


मथुरा। थाना हाईवे अंतर्गत धौलीप्याऊ क्षेत्र में चंद्रपुरी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवती की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे अलकापुरी, बालाजीपुरम निवासी युवती स्नेहा शर्मा अपनी मां कल्पना शर्मा के साथ चंद्रपुरी कालोनी, धौलीप्याऊ के समीप रोड किनारे खड़ी थी। तभी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मां-बेटी को टक्कर मार दी। थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे अनुज कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से स्नेहा शर्मा की मौत हो गयी, वहीं उसकी मां कल्पना घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं घायल को उपचार के लिये भिजवाया है।

Spread the love