गिरधर लाल रस भरे खेलत विमल वसंत राधिका संग

हाथरस

बसंत पंचमी के दिन से 40 दिवसीय होली महोत्सव प्रारम्भ
हाथरस। स्थानीय देहली वाला मोहल्ला स्थित ठा. श्री मथुरा नाथ जी महाराज के प्राचीन मन्दिर में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व से 40 दिवसीय होली का प्रारंभ होगया ।
सेवायत आचार्य श्री उपेन्द्र नाथ जी महाराज ने श्री प्रभु को प्रात: नवीन बसन्ती पोशाक एवं श्रंगार धारण कराये तथा राजभोग में बसन्ती बर्फी , श्रीखण्ड , सिखरनभात आदि व्यन्जनों का भोग अरोगाया।
वहीं पीत कलश को सरसों और नवीन आम्रपल्लवों से सुसज्जित कर श्री प्रभु को झांझ ,मृदंग आदि वाद्यों को बजाते हुए होरी खिलाई और शाम को होरी धमार समाज गायन भी हुआ ।
सेवायत आचार्य गोपेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि आज से नित्य डोलोत्सव तक राजभोग में श्रीप्रभु होरी खलेंगे और शाम सुमधुर धमार समाज गायन होगा।

कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रत्येक दर्शनार्थी के मास्क आवश्यकरुप से रहेगा ।
उत्सव समाज में श्रीकांत, कृष्कान्त , रामप्रसाद , विष्णुवार्ष्णेय , भोलावर्मा , गदाधर अग्रवाल , प्रियंकर , अनमोल , राहुल , प्रवीणा , प्रीति , शशि , मनीषा आदि उपस्थित थे।

Spread the love