जायंट्स मेन का 43 वां स्थापना दिवस आयोजित

देश

मथुरा। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ मथुरा मेन का 43 वां स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह मनोहरदास अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अजय गर्ग व प्रभाकर पांडे व अधिशासी अभियंता (शहरी) मनीष गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों संग मां शारदे के चित्र पट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नवीन कार्यकारिणी 2021 के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं आशीर्वाद व प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व श्रेष्ठ समाज सेवा की कामना की! यूनिट डायरेक्टर विपिन गर्ग ने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों मोहनबाबू आर्य (अध्यक्ष), विकास सिंघल व अनिल गुप्ता (उपाध्यक्ष), विवेक नागपाल (प्रशासनिक निदेशक), अनिल गोयल (कोषाध्यक्ष), रमनलाल गुप्ता (कार्यक्रम निदेशक), डायरेक्टर्स अशोक गर्ग, दिलीप अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, सुनील अग्रवाल, जी. एन. अग्रवाल, बी.के. टालीवाल, अनिल भार्गव को शपथ ग्रहण कराई! नि.अ. मनोहरदास गोयल ने आतिथ्य संबोधन कर नवीन अध्यक्ष 2021-22 मोहनबाबू आर्य को कॉलर पहना कर सत्ता का हस्तांतरण किया! अध्यक्ष 2021-22 मोहनबाबू आर्य ने अपनी भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला! पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, देवेंद्र गर्ग, राजेश बजाज, जुगलकिशोर अग्रवाल, दिनेश गर्ग ने नि.अ. मनोहरदास अग्रवाल को स्मृति चिन्ह के रूप में उनके हाथों में घड़ी पहनाई ताकि वह समय की महत्ता के साथ जीवन का आनंद लें! संचालन करते हुए विश्व उपाध्यक्ष एस.पी. चतुर्वेदी ने मनोरंजक व ज्ञानवर्धक तथ्यों के साथ जायंट्स को परिभाषित करते हुए बताया कि उदारता, विश्वसनीयता, क्रियाशीलता, श्रेष्ठता, सत्यता व सेवा से परिपूर्ण व्यक्ति ही जायंट्स अथवा मानव कहलाने योग्य है! प्रथम महिला सुमन आर्य ने मुख्य अतिथि को व संस्था पदाधिकारियों ने विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया! अंत में डी.ओ.ए. विवेक नागपाल ने आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में जायंट्स ग्रुप मथुरा अध्यक्ष संजय खंडेलवाल व डी.ओ.ए. प्रशांत सरीन एड., दाऊदयाल अग्रवाल, शशिकांत जिंदल, संजय अग्रवाल, ओ.पी अग्रवाल, जितेंद्र उदई, माधुरी चतुर्वेदी, मीनाक्षी अग्रवाल, रजनी तायल, किरन उदई, निधि अग्रवाल, मंजू गर्ग आदि थे!

Spread the love