शहर के मार्गों के नामकरण एवं बहुजन महापुरुषों की उपेक्षा के खिलाफ नगरनिगम पर घेराव-प्रदर्शन

टॉप न्यूज़

मथुरा मंगलवार को महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा नगर निगम प्रशासन के द्वारा किए गए मार्गो के नामकरण एवं बहुजन महापुरुषों की उपेक्षा के खिलाफ घेराव प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को खुला मांग पत्र प्रस्तुत किया।
इस दौरान नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान नगर आयुक्त और धरना प्रदर्शन पर बैठे रमेश सैनी देवेंद्र रघुवंश, लुकेश राही एवं पवन चतुर्वेदी जी की नोकझोंक नगर आयुक्त के साथ हुई और हालात ये हुए कि नगर आयुक्त कार्यालय पर ताला लगाने की नौबत आ गई। तमाम पुलिस फोर्स के बीच मान मनवार के साथ खुला मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान मेयर के खिलाफ गगनभेदी नारेबाजी होती रही भारतीय किसान यूनियन टिकट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी, अध्यक्ष रमेश सैनी जी,पवन चतुर्वेदी किसान नेता ने संयुक्त बयान में नगर निगम प्रशासन नगर को चेतावनी देकर कहा कि 1 माह के अंदर महापुरुषों के नामकरण में रुचि नहीं दिखाई गई तो अनिश्चित कालीन प्रदर्शन को मजबूर होना होगा। जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की, नगर निगम प्रशासन की होगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान डा राजकुमार सैनी, रमेश सैनी, लुकेश राही,पवन चतुर्वेदी,अनिल सैनी, राहुल सैनी, बृजलाल कामरेड, प्रमोद विद्यार्थी, भूरी सिंह सैनी जिला अध्यक्ष भागीरथ सेना, नत्थी लाल सैनी,कन्हैया लाल सैनी,ओमपाल सैनी, जसवंत सिंह कुशवाह,सौदान सिंह, अंकित सागर,आयुष कुमार, आकाश बाबू, एड विवेक कुमार, विशाल सिंह, कृष्णा गुप्ता, रमेश चंद सैनी,ओम प्रकाश सैनी बाबूलाल सैनी गुलशन सैनी मीडिया प्रभारी सैनी धरमू सैनी,प्रहलाद यादव आदि उपस्थित रहे।

Spread the love