- सीएमओ ने दूरदराज के ग्रामीणों से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेलों में पहुंच कर अपने घर के पास ही स्वास्थ्य की जांच कराने, दवा लेने एवं कार्ड बनवाने का किया आह्वान
मथुरा। कमजोर आय वर्ग के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा देने के लिहाज से वरदान बने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले 21 फरवरी (रविवार) को जिले के 34 शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक लगेंगे।
सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि इन मेलों में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएं। जिन लोगों के कार्ड नहीं बने हैं, वे भी इन मेलों में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं।
मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेलों के प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्क्रीनिंग व कोविड हेल्प डेस्क होगी। स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, सैनिटाइजेशन और मास्क अनिवार्य होगा।
सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि मेलों में स्वास्थ्य जांच के अलावा हर प्रकार की दवाओं की उपलब्धता भी होगी। मेलों में कोबिट जांच के अलावा गंभीर रूप से पाए जाने वाले मरीजों को संबंधित मेडिकल कॉलेज में रेफर भी किए जाने की व्यवस्था रहेगी।
मेलों के प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित करने एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जरूरत के अनुसार स्वैच्छिक संगठनों जैसे एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल आदि के स्वयं सेवकों की सहायता भी ली जाएगी।