– फरह के जीजीआईसी में बनाया गया था केंद्र
भरतलाल गोयल
——————————————-‘
फरह। कस्बा स्थित मतगणना केंद्र पर सोमवार को अव्यवस्था का आलम रहा। सुबह 6 बजे से एक बजे तक दो टेबल पर मतगणना ही नहीं हो सकीं। प्रत्याशियों ने इसका विरोध किया और आरओ का घेराव कर शिकायत की।
कस्बा स्थित जीजीआईसी को मतगणना केंद्र बनाया गया था। जहां 55 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद व 70 बीडीसी तथा 3 जिला पंचायत सदस्यों के लगभग डेढ़ लाख वोट गिने जाने थे। रविवार से मतगणना प्रारंभ हुई। सब कुछ ठीक ठाक रहा। किंतु सोमवार सुबह 6 बजे से मतगणना कर्मियों की शिफ्ट चेंज हुई तो अन्य टेबल पर कर्मचारी आ गए, किन्तु टेबल 13 व 19 पर दोपहर 1 बजे तक कोई नहीं आया । इन टेबल पर गिने जाने वोट वाली पंचायतें फंस गईं। दोपहर तक एजेंटों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और आरओ का घेराव किया। आरओ बच्चन सिंह ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से युक्त टेबलो के कर्मचारी अचानक नहीं आ सके। जिसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दे दी गई है।