नि:शुल्क होम्योपैथिक शिविर चंदनवन में 15 अगस्त को

टॉप न्यूज़

मथुरा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एप्टिका होम्यौपैथिक चिकित्सालय द्वारा चंदनवन फेस टू में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 15 अगस्त को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। डा.सिद्धार्थ कुमार ने कैंप का लाभ उठाने की अपील की है। बताया कि बाल झड़ना, चर्म रोग, मधुमेह, सोरायसिस, कोलेस्ट्रॉल,किडनी रोग एवं बच्चों की सभी बीमारियों का उपचार होम्योपैथिक में है। यह दवा लाभकारी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नही है।

Spread the love