मथुरा। यमुनापार पुलिस चौकी के पास उमा क्लीनिक पर मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह करीब 10 बजे होगा। शिविर में बालरोग विशेषज्ञ ,आयुर्वेदिक चिकित्सक डा.अंकित गुप्ता,डा.नितिन अग्रवाल,दंत रोग विशेषज्ञ डा.वैभव अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.अनिल आदि चिकित्सक मरीजों को सेवाएं देंगे। आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री किया जाएगा। महिलाओं में सफेद पानी, ल्यूकोरिया की दवा फ्री दी जाएगी। क्लीनिक का शुभारंभ विधि विधान से होगा।