कैंसर दिवस पर सिम्स हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क कैंसर कैम्प

टॉप न्यूज़


मथुरा । सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंसर कैम्प में सर्जीकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. यशस्वी चौधरी ने आये हुए कैंसर मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया तथा जाँचों पर भी छूट दी गई।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल की कैंसर सर्जन डॉ. यशस्वी चौधरी ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल में सभी प्रकार के कैंसर का सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध है। कैंसर मरीजों को दर्दमुक्त करने के लिए सिम्स हॉस्पिटल में दर्द प्रबन्धन विभाग मौजूद है। यहाँ पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. निखिल विक्रम शरीर सभी प्रकार के दर्द का इलाज करते है । सिम्स हॉस्पिटल समाज को कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समय समय पर कैंसर जागरुकता के लिए हेल्थ टॉक या हेल्थ कैम्प करता है। आज कैंसर दिवस पर कैम्प में 20 से अधिक मरीज देखे गये, जिनमें मुँह के कैंसर, गले का कैंसर, स्तन कैंसर, मस्तिष्क के कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर के मरीज देखे गये। इस अवसर पर मैं ये कहना चाहती हूँ कि कैंसर लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखायें, बिल्कुल भी लापरवाही ना करें। जब जाँच हो समय से तो इलाज हो समय से।
इस पर अवसर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स है तो मुमकिन है। सिम्स हॉस्पिटल में सभी प्रकार के कैंसर जैसे मुँह का कैंसर, गले का कैंसर, स्तन कैंसर, किडनी का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, आँतों का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, पेट का कैंसर, मूत्राशय का कैंसर, मस्तिष्क एवं स्पाइन का कैंसर आदि का इलाज कुशल चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध है।

Spread the love