जांचों में 50 प्रतिशत से अधिक की दी जाएगी छूट,
मथुरा। राधावैली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलने जा रहे 200 बैड के हॉस्पिटल में किडनी एवं डायलिसिस मरीजों की सुविधार्थ फ्री स्वास्थ्य कैंप आयोजन किया जा रहा है। इसमें चिकित्सकीय परामर्श नि:शुल्क रहेगा और जांचों पर 50 प्रतिशत से अधिक की छूट रहेगी।
शनिवार को विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में राधा वैली के निकट सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में प्रात: 10 बजे से दोपहर दो बजे तक इस कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए 9258113572 संपर्क किया जा सकता है। इसमें डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ नेफ्रोलॉजी सीआईएमएस एवं वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डा.आशीष शर्मा किडनी एवं डायलिसिस मरीजों को परामर्श देंगे। कैंप में एचबी, यूरिया, क्रिएटिनिन,सोडियम,पोटेशियम,यूरिन आदि जांचों में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट किडनी एवं डायलिसिस मरीजों को मिलेगी। डा. आशीष शर्मा, नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) के अनुसार जनपद में किडनी समस्या के रोगी बढ़ रहे हैं।
सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चेयरमैन डाक्टर गौरव भारद्वाज के अनुसार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। किडनी दिवस के मौके पर किडनी एवं डायलिसिस मरीजों के लिए कैंप में चिकित्सकीय परामर्श नि:शुल्क रहेगा। जांचों में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट मरीजों को दी जाएगी। जनहित में आगे भी फ्री कैंप भी लगवाए जाएंगे।