फ्री बीएमडी जांच शिविर, हड्डियां में निकली कैल्शियम की कमी

टेक न्यूज़

मथुरा। मैट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद एवं आरएस स्टोन एंड लेजर हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री बीएमडी यानि हड्डियों में कैल्शियम की जांच शिविर का आयोजन रविवार को गोवर्धन चौराहे के निकट स्थित आरएस स्टोन हॉस्पिटल में किया गया। इसमें मरीजों की बीएमडी जांच आधुनिक मशीन से की गई। जांच में अधिकतर मरीजों की हड्डियों में कैल्शियम की कमी निकली। खासतौर पर महिलाओं में। डा. वैभव जैन ने जांच रिपोर्ट के आधार मरीजों को परामर्श दिया कि वह हड्डियों की मजबूती के लिए दवा के साथ-साथ पौष्टिक आहार लें। हॉस्पिटल के बीबी शर्मा के अनुसार अनदेखी से हड्डियों में दर्द, फ्रेक्चर एवं जोड़ घिस जाते हैं। युवाओं में गठिया की समस्या देखने को मिल रही है।

Spread the love