दो स्थानों पर जले चार ट्रांसफारमर, 12 घंटे बंद रही बिजली

मथुरा समाचार

मथुरा । बढ़ते तापमान के बीच लगातार ट्रांसफारमरों के फुंकने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। शनिवार को भी दो स्थानों पर चार ट्रांसफारमरों में आग लग गई। आनन-फानन में फीडर से सप्लाई बंद कराई गई। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मी ट्रांसफारमरों की मरम्मत में जुट गए। देर रात तक मरम्मत कार्य जारी रहा।कृष्णा नगर क्षेत्र की गली नंबर-11 शंकर विहार कालोनी में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात व्यक्ति ने ट्रांसफारमर के पास पड़े कूड़े में आग लगा दी। आग की उठती लपटों ने उपर लगे दो छोटे ट्रांसफारमर को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रांसफारमर धूं-धूं कर जल उठे। सूचना पर विद्युत कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और शटडाउन लेकर कार्य शुरू किया। देर रात तक मरम्मत कार्य जारी रहा। एसडीओ कृष्णा नगर रमेश सोनी ने बताया कि किसी अराजक तत्व ने कूड़े में आग लगा दी थी जिससे ट्रांसफारमर में आग लग गई। कर्मचारी सप्लाई सुचारू कराने को प्रयासरत है जल्द सप्लाई शुरू करा दी जाएगी। वहीं दामोदरपुरा क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे ट्रांसफारमर के करीब बंदरों के झगड़े से विद्युत पाेल में लगे तारों में फाल्ट हो गया जिससे ट्रांसफारमर में आग लग गई। शाम करीब साढ़े सात बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी।

Spread the love