स्मार्टमीटरों को लेकर उपभोक्ताओं से लिया जा रहा फीड बैक, भरवाए जा रहे फार्म

टॉप न्यूज़

-शहरी क्षेत्र में मीटर रीडर जाएंगे घर-घर, पूछेंगे समस्या 

-ऊर्जा मंत्री ने दिए हैं निर्देश, कैंट कार्यालय पर वितरित किए गए फार्म

मथुरा। शहरी क्षेत्र में मीटर रीडर घर-घर पहुुंचेंगे और स्मार्ट मीटर धारकों के बिल बनाएंगे। स्मार्ट मीटर को लेकर फीड बैक के साथ समस्या भी पूछेंगे। फार्म भी भरवाए जाएंगे। मीटर रीडरों को इसके निर्देश दिए गए हैं। स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इसके अलावा अन्य समस्या भी हैं।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर इसका फीड बैक लिया जाने लगा है। स्मार्ट मीटर धारकों को मोबाइल कॉलिंग कराई जा रही है। बुधवार को कैंट कार्यालय पर मीटर रीडरों को बुलाया गया। एक्सईएन मनीष गुप्ता एवं एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा द्वारा मीटर रीडरों को फीड बैक फार्म दिए गए। उनको बताया गया कि स्मार्ट मीटर धारकों के बिल बनाते हुए उनसे स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में बातचीत करनी है। कोई समस्या है तो उसके बारे में पूछना है। इसकी रिपोर्ट नवागत एसई आनंद प्रकाश को सौंपी जाएगी। एक्सईएन मनीष गुप्ता के अनुसार मीटर रीडरों को कैंट पर फीड बैक फार्म दिए गए हैं। बिल बनाते हुए मीटर रीडर उपभोक्ताओं से बातचीत करेंगे और फार्म भरवाएंगे। 

Spread the love