शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

Uncategorized

17 वर्ष तक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रहे रामकृष्ण रावत हुए सेवानिवृत्त
मथुरा। प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे रामकृष्ण रावत को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। जूनियर हाईस्कूल गिरधरपुर के स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें संघ से जुड़े पदाधिकारी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ ज्योतिषाचार्य पं. वंशीधर शास्त्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। रावत जूनियर हाईस्कूल गिरधरपुर के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
विदाई कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं से रामकृष्ण रावत के कार्यकाल में शिक्षक संघ की उपलब्धियों व उनके द्वारा किए। संघर्ष के संस्मरण ताजा किए गए। प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अशोक लवानियां ने संबोधन में कहा कि रावत जैसा व्यक्तित्व वर्तमान में मिलना नामुमकिन है। शिक्षक हितों के लिए अपने निजी हितों को त्याग कर उन्होंने प्रशासन से टकराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सूर्यवीर यादव ने कहा कि रामकृष्ण रावत का कार्यकाल शिक्षक संघ का स्वर्णिम काल रहा है। प्रधानाचार्य परिषद के डॉ. अजयकृष्ण सारस्वत, ब्रजबिहारी अग्रवाल, गौरव यादव, लायक सिंह, उपेन्द्र पांडेय, ज्ञानेश शर्मा, निशा शर्मा, पुनेन्द्र बाबू ने भी यादें ताजा करते हुए संस्मरण सुनाए। विद्यालय स्टॉफ ने रावत को अभिभावक बताते हुए उनके प्रधानाध्यापक कार्यकाल की प्रशंसा की। इस दौरान साधना रावत, जितेन्द्र जोशी, प्रेमप्रकाश सारस्वत, अवधेश सारस्वत, डॉ. जयपाल सिंह, जितेन्द्र वर्मा, कौशल किशोर गौतम, मनमोहन, हरीश शर्मा, अविनाश शुक्ला, सरिता सारस्वत, सरोज शर्मा, उर्वशी त्रिपाठी, शैली यादव, नीरज मथुरिया समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्षता हेमा यादव व संचालन महेश अग्रवाल ने किया।

Spread the love