पूर्व बिजली संविदा कर्मी ने जहर खाकर दी जान, बिजलीघर पर रखा शव

देश

मथुरा। यमुना पार लक्ष्मीनगर बिजलीघर पर पूर्व बिजली संविदा कर्मी के शव को लाकर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं अधिकारियों ने इस घटना क्रम की रिपोर्ट मांगी है।
बताया गया कि रंजीत नामक कर्मचारी पूर्व में संविदा पर कार्यरत था। गत मार्च 2023 में छंटनी के समय उसको कार्य से हटा दिया गया था। उक्त पूर्व कर्मचारी ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। बुधवार शाम को परिजन एवं अन्य लोग मृतक के शव को लेकर बिजलीघर पहुंचे और अपनी बात रखी। बताया कि वह संविदा पाने के लिए लगातार बिजलीघर के संपर्क में था। उसको आश्वासन दिया जा रहा था कि जगह होगी तो रख लिया जाएगा। एक्सईएन राया सिद्धार्थ रंजन के अनुसार घटना दुखद है। एसडीओ लक्ष्मीनगर से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

Spread the love