मंगलवार रात्रि को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी थी शिलान्यास पट्टीका
11 मार्च 2015 को अखिलेश यादव ने वटबृक्ष पारिजात परियोजना का किया था शिलान्यास
गोवर्धन। पारिजात बटवृक्ष परियोजना के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लगवाई गई शिलान्यास पट्टीका को तोड़ने के बाद शुक्रवार को वन विभाग ने शिला पट्टीका को पुनः लगवाया गया है।
11 मार्च 2015 को अखिलेश यादव ने पारिजात योजना का गोवर्धन जरीपुरा मार्ग में शिलान्यास किया था, शिला पट्टीका परिक्रमा मार्ग किनारे लगाई गई थी। विगतदिन पूर्व मंगलवार रात्रि को असामाजिक तत्वों ने शिलान्यास पट्टीका को तोड़ दिया था। जिस मामले में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सचिव प्रदीप चौधरी ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ गोवर्धन थाने में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की थी। जिसके बाद शुक्रवार को वन विभाग के क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह परमार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पारिजात परियोजना के अंतर्गत लगवाई गई शिलान्यास पट्टीका को पुनः लगवा दिया है। शिला पट्टीका लगने की जानकारी मिलने पर सपा प्रदीप चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ फीता काटकर पुनः लोकार्पण किया सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए शिला पट्टीका पर माल्यार्पण कर मिठाई बांटी । इस मौके पर जिला सचिव कृष्ण मुरारी, गौरव गोस्वामी राम पुरोहित जतीपुरा पप्पू विदेशी जतीपुरा प्रेम सिंह ठाकुर जतीपुरा सोनू ठाकुर जतीपुरा रमेश चंद सचिन जाटव सचिन पहलवान दारा जाट, हरिमोहन शर्मा, सागर मैथिल रवि मैथिल कन्हैया मेंबर केहरि सिंह , सचिन जाटव, मुरारी लाल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।