खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए मसाला कारोबारियों के यहां सैंपल, 100 किलो खराब साबुत लाल मिर्च नष्ट कराई

बिज़निस

मथुरा। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा की टीम द्वारा डी ओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में छापामार कार्रवाई की। टीम ने सबसे पहले जवाहर गंज कोतवाली रोड पर गई। वहां पर केशव देव ट्रेडर्स पर छापामार कार्यवाही की। वह विक्रेता मसालों का थोक विक्रेता था। उसके यहां से टीम ने एक नमूना हल्दी पाउडर एक नमूना मिर्च पाउडर एक नमूना धनिया पाउडर एक नमूना गरम मसाला का लिया। यह नमूना मुंशी पन्ना ब्रांड के थे उसके बाद टीम लाला गंज में मोहन सतीश किराना स्टोर के यहां गई। वहां से टीम ने पारस ब्रांड के मसाले थे जिसमें एक नमूना कुटी मिर्च पाउडर एक नमूना धनिया पाउडर एक नमूना हल्दी पाउडर का लिया उसके वाद टीम मसानी रोड पर जनता जनरल स्टोर मसानी पर गई वह पान मसाला का थोक विक्रेता था उसके यहां कार्रवाई की। वहां पर एक नमूना बिमल पान मसाला तथा एक नमूना गोल्ड और एक नमूना कमला पसंद का लिया कार्रवाई जनपद में लगातार प्रभावी रहेगी यह कार्रवाई जनपद में मिलावट को देखते हुए कड़ी से कड़ी प्रतिदिन रेकी करके कार्यवाही की जा रही है।

अनिल कुमार किराना मर्चेंट एवं पिसाई केंद्र सदर बाजार से काला नमक, आमचूर पाउडर तथा मिर्च पाउडर के तीन नमूने और एकत्रित किए गए हैं। साथ ही 100 किलोग्राम खराब हो चुकी साबुत लाल मिर्च को नष्ट करा दिया गया है। परिसर में अत्यधिक गंदगी पाई गई जिसको लेकर फार्म वाले को नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह तथा गजराज सिंह तथा डॉक्टर सोमनाथ मुकेश कुमार सविता शर्मा डॉक्टर शैलेंद्र रावत नंदकिशोर यादव उपस्थित रहे।

Spread the love