मथुरा। गुरुवार को डीओ डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम ने यूपीएसआईडीसी कोसीकला स्थित एडिरास confessionary कंपनी का निरीक्षण किया। वहां पर टॉफियां बनाई जा रही थी।
टीम ने परिसर का निरीक्षण किया तथा वहां से टोफिया के अलग-अलग किस्म के तीन नमूने लिए गए तथा पान मसाला फ्लेबर का एक नमूना लिया गया। साफ सफाई में सुधार के लिये नोटिस दिया गया। इसी कंपनी के दूसरे परिसर में सिगरेट बनाई जा रही थी। वहां पर कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत सिगरेट कंपनी का निरीक्षण किया गया। टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन, खाद सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र रावत तथा मुकेश कुमार शामिल रहे।