पनीर डेयरियों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

मथुरा समाचार

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डी ओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में जनपद मथुरा में छापेमारी की गई जिसमें टीम बनाकर डेरिया पर छापेमारी की जिसमें सबसे पहले टीम ने गिन्नी फैक्ट्री के सामने बदरुद्दीन डेरी पर छापा मारा। वहां से टीम ने दो नमूना मिश्रित दूध तथा एक नमूना भी घी का लिया डेयरी मालिक परिसर छोड़कर भाग गया। वहां पर उपस्थित जमीन के मालिक के सामने कार्यवाही की गई उसके बाद टीम गोपाल बाग स्थित डेयरियों पर छापेमारी के लिए गई वहां टीम ने गोपाल बाग स्थित उमरी डेरी पर कार्यवाही की। वहां पर टीम को साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई तथा डेरी विक्रेता को नोटिस दिया गया तथा उससे कहा गया यह तो अपनी सफाई कर ले अन्यथा आपका परिसर सील कर लिया जाएगा। टीम ने वहां से एक नमूना घीतथा एक नमूना पनीर का लिया उसके बाद टीम गोपाल बाग स्थित कल्लू डेरी पर गई वहां से टीम में एक नमूना कीम एक नमूना पनीर तथा एक नमूना दूध का लिया गया। उसके बाद टीम श्यामलाल डेयरी गोपाल बाग कोसी कलां से टीम ने एक नमूना घी का लिया। उसके बाद टीम वृंदावन चेतन विहार कॉलोनी वहां से टीम ने देव फ्रेस्को गयीं वहां से एक नमूना अरहर दाल तथा एक नमूना बेसन का लिया उसके बाद टीम मौजा तेहरा स्थित कनकधारा आटा मिल पर गई वहां पर साफ-सफाई संतोष जा नहीं पाई गई तथा सुधार नोटिस दिया गया वहां से टीम ने एक नमूना आटा तथा एक नमूना मैदा का लिया उसके बाद टीम ने पान मसाले में प्रयुक्त होने वाले कच्चे पदार्थों के नमूने लिए जिसमें एक नमूना सुपारी पाउडर एक नमूना पान मसाला तथा एक नमूना कत्था का लिया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर सोमनाथ खाद सुरक्षा अधिकारी डॉ रावत तथा खाद्य सहायता ताराचंद उपस्थित रहे यह कार्यवाही जनपद मथुरा में लगातार चलती रहेगी।

Spread the love