मथुरा। शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में नवरात्रि के त्यौहार के पर्व को लेकर राया में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें टीम द्वारा मांट रोड राया पर पाठक किराना स्टोर से कुट्टू का आटा तथा साबूदाने का नमूना लिया गया।
उसके बाद टीम विशाल नमकीन कारखाने पर गई, वहां टीम ने नमूना लिए एक नमूना बेसन का तथा एक नमूना नमकीन का लिया गया। टीम को वहां पर साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। टीम द्वारा उपरोक्त नमकीन निर्माता को सुधार नोटिस दिया गया तथा जब तक कारखाने में साफ-सफाई संतोषजनक न हो जाए जब तक अपना कारोबार बंद करने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा खराब सामान को नष्ट करवा दिया गया। उसके बाद टीम सादाबाद रोड पर रामस्वरूप एंड संस के यहां गई। वहां टीम ने कुट्टू के आटे का नमूना लिया गया।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सोमनाथ, डॉक्टर शैलेंद्र रावत, नंदकिशोर, एसएस निरंजन तथा खाद्य सहायक हुकम सिंह उपस्थित रहे।