ट्रांसपोर्ट नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मची खलबली

देश

रिफाइंड/ घी कारोबारी के यहां मिली कमियां, नोटिस जारी 

-टीम ने घी एवं तेल के भरे नमूने,खाद्य विक्रेताओं में मची खलबली

मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दीपावली से पूर्व लगातार कार्रवाई की जा रही है। उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना और मिलावट खोरी रोकना। इसी क्रम में  ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कार्रवाई कर तेल विके्रता को नोटिस जारी कर नमूने भरे। 

रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी डा.गौरी शंकर के निर्देशन में टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कारोबारी के कार्य स्थल का निरीक्षण किया।  सुपर स्टॉकिस्ट एवं सोयाबीन रिफाइंड के विक्रेता की फर्म अजय एंड कंपनी की चेकिंग की। रखरखाब ठीक नहीं मिला। कमियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया। यहां घी का नमूना लिया।  पारस ब्रांड ,मधुसूदन ब्रांड, माधव ब्रांच, ज्ञान ब्रांड  पाम ऑयल का नमूना लिया गया टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरजन अधिकारी देवराज सिंह मुकेश कुमार,सोमनाथ उपस्थित रहे। इधर दीपावली को लेकर लगातार हो रही कार्रवाई से खाद्य विक्रे ताओं में खलबली मची हुई है। 

Spread the love