खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर की कार्रवाई, चलाया अभियान

ज्योतिष

-मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचने एवं सफाई को लेकर दिए निर्देश

मथुरा। होली त्योहार के दृष्टिगत सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के सेंपल भरे और सुधार के निर्देश खाद्य विक्रेताओं को दिए गए।
अभिहित अधिकारी डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मिलावट को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। टीम नवीन मंडी के सामने स्थित अग्रवाल मार्केट में जिंदल प्रोविजन स्टोर ,राकेश किराना, जय भोले बाबा किराना स्टोर से रंगीन कचरी के दो सेंपल तथा पलक गोल्ड ब्रांड के वेजिटेबल ऑयल का एक सेंपल संग्रहित किया गया। उसके बाद टीम चौधरी उद्योग पहुंची जहां खाद्य तेलों का विनिर्माण किया जाता है। निरीक्षण के उपरांत संदेह होने पर सरसों खाद्य तेल , पाम ऑयल का एक एक सेंपल संकलित किया गया । आर्य समाज रोड कोतवाली रोड, जन्मभूमि क्षेत्र स्थित किराना स्टोर पर टीम पहुंची जहां निरीक्षण के उपरांत बेसन के तीन सेपल तथा सरसों के तेल का एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। कार्रवाई के दौरान गजराज सिंह, एसएस निरंजन ,मुकेश कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र रावत, डॉक्टर सोमनाथ आदि खाद्य सुरक्षाअधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love