खाद्य सुरक्षा विभाग ने डेयरियों पर की छापेमारी, मची खलबली

देश

मथुरा। 8 दिसंबर 2020 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डीओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में छापामार कार्रवाई की गई।

टीम द्वारा पुराने आरटीओ स्थित nh2 मथुरा पर श्रीजी डेयरी से एक नमूना पनीर का लिया तथा उसके बाद अधिकारियों के गोवर्धन रोड पर यादव डेयरी का निरीक्षण किया गया वहां से टीम ने दो नमूना लिए, जिसमें एक नमूना दूध तथा दूसरा नमूना घी का लिया गया। उसके बाद टीम कुशवाहा डेरी गोवर्धन रोड मथुरा से एक नमूना दूध का लिया। व आनंदा ब्रांड का, उसके बाद टीम आरके ट्रेडर्स आनंदवन गई। वहां से अमूल का होलसेलर रिटेलर के यहां से एक नमूना अमूल दूध का लिया गया। उसके बाद टीम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित साइड ए गयीं, वहाँ मैसर्स गोपालजी कैसियो पर गई, जहां पर टीम ने काजू पैकिंग स्थान का निरीक्षण किया। स्टोर रूम में रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया। टीम ने यहां पर एक नमूना काजू का तथा एक नमूना पिस्ता का लिया। ओवन 180 बेकरी, श्री जी बाबा आश्रम भूतेश्वर रोड पर कार्यवाही कर मिर्च पाउडर, बटर क्रीम,तथा डार्क कंपाउंड के तीन नमूने संग्रहित किए गए। गंदगी को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन, शैलेंद्र रावत, मुकेश कुमार, सोमनाथ तथा देवराज सिंह गजराज सिंह उपस्थित रहे।

Spread the love