मथुरा। शुक्रवार को खाद्य आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के अभिहित अधिकारी डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में नवरात्रि एवं दशहरा को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस को शुद्ध एवं खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के संबंध मे छापामार कार्रवाई की गई। टीम ने सबसे पहले मंडी समिति मथुरा में फल मंडी में छापेमारी कार्रवाई की। वहां से टीम ने कारवाइड से पकने वाले फलों के जैसे पपीता के नमूने लिए गए तथा वहां सड़े कटे फल दिखाई दिए वो टीम द्वारा नष्ट कर दिए गए। उसके बाद टीम ने कृष्णा नगर योगेंद्र किराना स्टोर पर छापामार कार्यवाही की। वहां से टीम ने एक नमूना कुट्टू आटा एक नमूना सिंघाड़ा तथा एक नमूना व्रत की नमकीन का लिया गया। उसके बाद धौली प्याऊ पहुंची वहां से टीम ने मनोज किराना स्टोर से एक नमूना कुट्टू के आटे का लिया। उसके बाद कोनार प्रोविजनल स्टोर से एक नमूना कुट्टू के आटे का लिया। उसके बाद टीम पुराना आईटीओ स्थित बेस्ट प्राइज पर पहुंची वहां से टीम ने चार नमूने संग्रहित किए गए। उसमें एक नमूना बेसन एक नमूना बूरा एक नमूना कुट्टू आटा का लिया गया। उसके बाद टीम nh2 मां भगवती ट्रेडिंग कंपनी पर पहुंची। वहां पर टीम को साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। टीम ने वहां पर सुधार नोटिस दिया तथा एक नमूना सरसों के तेल तथा एक नमूना कुट्टू आटा एक नमूना घी का लिया गया। टीम ने उपरोक्त प्रोविजनल स्टोर को सुधार करने के आदेश दिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन,, गजराज सिंह, नंदकिशोर, डॉक्टर शैलेंद्र रावत सोमनाथ, मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सविता शर्मा उपस्थित रहे। यह कार्रवाई जनपद मथुरा में अग्रिम आदेशों तक चलती रहेगी। जनता से अपील की गई है कि कटे फल तथा रंगीन खाद पदार्थों से परहेज करें तथा उनका उपयोग न करें।