फूड विभाग ने मावा एवं दूध के भरे सेंपल, परखी गुणवत्ता

देश

मथुरा। दीपावली नजदीक आते ही फूड विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को सहायक आयुक्त खाद्य डा.गौरी शंकर के निर्देशन में टीम ने बलदेव के सहीराम गढ़ी संजय नगला के आगे अभियान चलाया। यहां मावा बनाने का कार्य किया जा रहा था। पुलिस के साथ की गई कार्रवाई से कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने मौके पर मावा एवं दूध की गुणवत्ता चेक की। शक होने पर मावा एवं दूध के पांच नमूने लिए। अन्य क्षेत्रों में भी टीम कार्रवाई कर रही है। वर्तमान में अधिकतर मिठाई विक्रेता ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कारखानों से मावा मंगवा रहा हैं। इधर कार्रवाई से खाद्य विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। टीम में एसएस निरंजन,देवराज सिंह,मुकेश कुमार आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love