मुड़िया पूर्णिमा मेला: इमरजेंसी में रहेंगे पांच ट्रॉली ट्रांसफार्मर, चीफ इंजीनियर ने मांगी प्रगति रिपोर्ट

टॉप न्यूज़

मथुरा। गोवर्धन में आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा लेकर को लेकर बिजली विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। इमरजेंसी के लिए पांच ट्रॉली ट्रांसफार्मर एवं 15 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। आन्यौर बिजलीघर की क्षमतावृद्धि का कार्य पूरा हो चुका है। मेला में लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु परिक्रमा एवं दर्शनों को आते हैं।
पुलिस-प्रशासन ने भी मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिजली विभाग ने भी कार्य कराना शुरू कर दिया है। गोवर्धन क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मरों को चेक कर कमियों को दूर करवाया जा रहा है। लीकेज भी देखी जा रही है। 11 केवी फीडरों की टेस्टिंग कार्य का चल रहा है। ट्रांसफार्मर खराब होने पर तुरंत दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा। इसके लिए पांच ट्रॉली ट्रांसफार्मर एवं विभिन्न क्षमता के 15 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है। खराब पोल बदलवाते हुए केबल डलबवाई जा रही हैं। बता दें गोवर्धन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा एवं दर्शनों को आते हैं। प्रभाकर पांडेय, अधीक्षण अभियंता देहात के अनुसार आन्यौर उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि कराते हुए गोवर्धन एवं आन्यौर पर 33केवी वीसीबी लगवा ली गई हैं। मेला क्षेत्र में खराब पोल बदल दिए गए हैं। 33केवी लाइनों पर कार्य कराते हुए इसके आसपास आ रहीं पेड़ों की टहनियों को भी छंटवा दिया गया है। मेला क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में 11केवी लाइन की गार्डिंग हो गई है। अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं। चीफ इंजीनियर एसके जैन ने भी प्रगति रिपोर्ट मांगी है।

Spread the love