गाजियाबाद पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग : PNB कैश लूट में बदमाशों की सूचना पर गई थी क्राइम ब्रांच, बाल-बाल बचे पुलिसवाले

टॉप न्यूज़

गाजियाबाद। PNB में तीन दिन पहले हुई 12 लाख रुपए की लूट में दबिश देने गई गाजियाबाद पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। इसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने इस मामले में दीपक को कस्टडी में लिया है। जिन हथियारों से फायरिंग की गई, वे जांच में लाइसेंसी पाए गए हैं। दोनों हथियारों को जब्त कर लिया गया है।
02 अप्रैल को PNB की नूरनगर ग्रामीण शाखा से बाइक सवार 4 बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस इस मामले में अभी एक भी बदमाश को नहीं पकड़ सकी है। मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम नंदग्राम थाना क्षेत्र में आदर्शनगर स्थित दीपक गुर्जर के मकान पर पहुंची। दीपक के बारे में पता चला था कि वह बदमाश किस्म का व्यक्ति है और लूट में शामिल दो बदमाशों के हुलिये वहां पर आने-जाने वाले लड़कों जैसे दिखते हैं।
पुलिस टीम ने दीपक के मकान को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान दीपक ने अपने फौजी पिता यशवीर की लाइसेंसी बंदूक से पुलिस पर फायरिंग कर दी। करीब तीन राउंड फायर किए गए। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बामुश्किल पुलिस ने दीपक को पकड़ लिया और उसके पिता को पूछताछ के लिए थाना नंदग्राम लाया गया है। पुलिस ने घर की तलाशी ली। दो लाइसेंसी हथियार बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया है। दीपक के बारे में पता चला है कि वह साल-2011 में हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है। नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ओर दीपक राणा को 307 ,353ipc व 3/25/27 आर्म्स एक्ट इन धाराओं में जेल भेजा गया।

रिपोर्ट अरुण वर्मा

Spread the love