इन 24 स्थानों पर 13 से 15 नवंबर तक पटाखों की होगी बिक्री

मथुरा समाचार

मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने दीपावली के अवसर पर पटाखों की बिक्री के स्थान निश्चित किये हैं। पटाखों की बिक्री को एवं फुटकर लाइसेंसी व्यक्तियों द्वारा ही की जायेगी। उन्होंने जनसुरक्षा सुरक्षा हेतु बाहर खुले स्थानों पर बिक्री करने के निर्देश जारी किये हैं। इसके लिए उन्होंने नगर में नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक नगर को नामित किया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस नामित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में रामलीला मैदान महाविद्या कालौनी, थाना गोविन्द नगर, ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे मंशा टीला मन्दिर के पास लटू प्रधान जी का खेत में थाना हाईवे, रामलीला मैदान सदर थाना सदर बाजार, बीटीसी ग्राउण्ड थाना रिफाइनरी, हजारीमल सौमानी इण्टर काॅलेज थाना वृन्दावन, राल थाना वृन्दावन, रामलीला मैदान थाना गोवर्धन, चामुण्डा कालौनी परिसर थाना सौंख मगोर्रा, आभा कैण्टीन थाना सदर बाजार, ग्राम छटीकरा राल रोड़ पंचायती चबूतरा थाना वृन्दावन, दलित समाज स्थल अड़ींग थाना गोवर्धन, ईट मण्डी ग्राउण्ड थाना लक्ष्मीनगर यमुनापार, होलिका चबूतरा खामनी थाना हाईवे, कस्बा मगोर्रा थाना मगोर्रा, खुला खेत नगला कीकी थाना वृन्दावन, खुला खेत आटस थाना वृन्दावन, पुराना बस स्टैण्ड थाना छाता, मण्डी समिति कोसीकलां थाना कोसीकला, मण्डी समिति शेरगढ़ थाना शेरगढ़, बृज आदर्श काॅलेज थाना मांट, टैंटीगांव लवानिया फार्म हाउस थाना मांट, गोपालबाग राया थाना राया, पशु पैंठ मैदान थाना महावन तथा रामलीला मैदान थाना बल्देव सहित जनद में कुल 24 स्थानों पर खाली जगह का चयन किया गया है और चयनित स्थलों पर ही आतिशबाजी/पटाखों की दुकान लगाई जायेगी।
श्री मिश्र ने बताया कि आतिशबाजी की दुकानें दिनांक 13 नवम्बर से 15 नवम्बर 2020 खोली जा सकती हैं। उक्त अवधि के लिए आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री अस्थायी आतिशबाजी के लाइसेंस प्रभारी अधिकारी शस्त्र द्वारा जारी किये जायेंगे। विक्रय हेतु चयनित स्थानों पर समुचित सफाई, प्रकाश एवं अग्निशमन व्यवस्था हेतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाने एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जाना भी सुनिश्चित करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *