पिता-पुत्री एवं पति-पत्नी ने किया स्वैच्छिक रक्तदान इनसे सीखें

टॉप न्यूज़

रक्तदान के प्रति लोगों में बढ़ रही जागरूकता, दिया जा रहा संदेश

मथुरा। पहले लोग अपनों का जीवन बचाने को रक्तदान करते थे लेकिन अब स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। पिता-पुत्री एवं पति-पत्नी ने स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों को संदेश दिया कि रक्तदान करें और दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाएं।
वैसे तो जरूरत पड़ने पर परिवार के सदस्य मरीज के लिए रक्तदान करने ब्लड बैंक जाते हैं लेकिन स्वैच्छिक रक्तदान का नंबर आने पर चुप्पी साध जाते हैं। लेकिन अब इसमें परिवर्तन आने लगा है। रक्तदाता फाउंडेशन एवं ब्लड बैंक द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान की लगातार अपील करने पर जागरूकता बढ़ रही है।
हाल ही में पिता-पुत्री मुनेश चौधरी-दुर्गेश चौधरी एवं पति-पत्नि शोभित शुक्ला-शैली शुक्ला ने गोवर्धन चौराहा स्थित सद्भावना ब्लड बैंक में जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। साथ ही अपील की कि स्वैच्छिक रक्तदान करते रहें। ब्लड बैंक के निदेशक संजीव सारस्वत का कहना है कि इस प्रकार के कार्य प्रेरक भरे होते हैं। डॉ.प्रदीप पाराशर के अनुसार रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। रूटीन चेकअप के बाद ही रक्तदान कराया जाता है। रक्तदान फाउंडेशन के संचालक अमित अग्रवाल का कहना है कि समय-समय पर रक्तदान शिविर लगवाए जा रहे हैं। अपील की जाती है कि स्वैच्छिक रक्तदान करें। फांउडेशन के सदस्य हर जरूरतमंद की डिमांड को पूरी करने को प्रयासरत रहते हैं। इमरजेंसी में रात्रि में भी डोनेशन किया जाता है। डेंगू एवं कोरोना में भी रक्तदान किया। दूसरों को रक्तदान करता देख युवा वर्ग भी इस अभियान से जुड़ने लगा है।

Spread the love