बिजली विभाग के डिप्टी सीओ को दी विदाई, सेवाओं को सराहा

टॉप न्यूज़


मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम मथुरा जोन के उप मुख्य लेखाधिकारी ब्रजेश कुमार टालीवाल को सेवानिवृत्ति पर कैंट पर आयोजित कार्यक्रम
में विदाई और उनकी नई पारी के लिए बधाई दी। इस मौके पर भावुक हुए टालीवाल ने आगे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन सभी को दिया। जब उनकी जरूरत हो बुला लें। कार्य के दौरान सभी अधिकारी एवं स्टाफ का सहयोग मिला। हर बार कुछ न कुछ नया सीखने को मिला। खट्टे मीठे अनुभव भी हुए।


मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन,एसई देहात विजय मोहन खेड़ा, एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत,एक्सईएन गौरव कुमार, वरिष्ठ लेखाकार एसएन अरोड़ा आदि ने माला पहनाकर और बुके भेंट कर टालीवाल को बधाई दी।

बताया कि डिप्टी सीओ ने बिजली विभाग में 35 साल सेवाएं दी हैं उसको भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर रितेश श्रीवास्तव, मुकुल सक्सेना, साक्षी चौधरी,शनि चौधरी,राहुल गर्ग,कमलेश कुमार, भूपेन्द्र सिंह, संजय,मोहित माथुर,एसके सिंह,राजीव सिंह,दीपक कौशिक,सचिन कुमार आदि ने बुके देकर बधाई दी। ब्रजेश टालीवाल की सेवानिवृत्ति पर आगरा मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Spread the love