बच्चा गायब करने का आरोप लगाकर महिला व परिजनों ने काटा हंगामा
मथुरा। गुरुवार को दरेसी क्षेत्र के एक अस्पताल में प्रसव कराने वाली एक महिला के परिजनों ने बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया मामले की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई हालांकि जांच में बच्चा चोरी के साक्षय नहीं मिले।
कस्बा राया स्थित व्यापारियान मोहल्ला निवासी चांद राया थाने के सामने फल की ठेल लगाता है। उसने अपनी गर्भवती पत्नी शबाना को प्रसव के लिए दरेसी क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे एक बच्चा हुआ। इसे लेकर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उनके पूर्व में तीन अल्ट्रासाउंड हुए हैं और तीनों में उसके जुड़वां बच्चे बताए गए हैं। अब सिर्फ एक ही बच्चा कैसे हो सकता है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने एक बच्चा गायब कर दिया है। महिला पक्ष के लोगों की काफी भीड़ यहां एकत्रित हो गई और हंगामा करने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे जिनकी जांच में बच्चा चोरी के साक्ष्य नहीं मिले।