रक्तदाता फ़ाउंडेशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में नेत्र परीक्षण, दांत परीक्षण एवं स्वास्थ परिचर्चा शिविर आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। रक्तदाता फ़ाउंडेशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में इंडीयन पब्लिक स्कूल सुनरख रोड वृंदावन में एक नेत्र परीक्षण, दांत परीक्षण एवं स्वास्थ परिचर्चा शिविर लगाया गया।
शिविर का शुभारम्भ डा. लक्ष्मी गौतम एवं डा. चेतन्य गुप्ता ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया।
शिविर की जानकारी देते हुए कोर्डिंनेटर गोपाल खंडेलवाल ने बताया की आज शिविर में लगभग 200 से ज़्यादा बच्चों का परीक्षण कर दवाई और परामर्श दिया गया हैं।
यतेंद्र फ़ौजदार ने बताया इसी क्रम में कल एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जा रहा हैं जो कल 10 बजे से शुरू होगा।
परीक्षण डा० चेतन्य गुप्ता,डा० ऋषभ लालवानी,डा० प्रीती लालवानी,डा०श्रुति अग्रवाल और डा० सचिन अग्रवाल रहे। राहुल लवानियाँ एवं सौरभ अरोरा ने सभी चिकित्सकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर की अध्यक्षता लक्ष्मी गौतम ने की और सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।

Spread the love