स्कूल में लगा नेत्र चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक

Uncategorized


मथुरा। गुरुकुल विद्या पीठ, पुष्प विहार में मंगलवार को कल्याणं करोति के द्वारा विद्यालय में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकीय टीम ने विद्यालय से जुड़े छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का नेत्र परीक्षण किया। दवा वितरण भी किया गया। संगोष्ठी के जरिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। आंखों का नियमित चेकअप कराने पर जोर दिया।


कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम अध्यक्षा मोहिनी शर्मा सदस्य न्यायपीठ बाल कल्याण समिति मथुरा एवं विद्यालय प्रधानाचार्य कंचन राठौर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं देवी मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित के साथ हुई। विद्यालय अध्यापक अतुल कुमार ,मधु बघेल ,गुंजन वर्मा, मधुरूहेला ,यशस्वी ,मुस्कान ,लक्ष्मी , इन्शिका आदि मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक जितेन्द्र राठौर ने अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा नेता घनश्याम सैनी , घनश्याम गौतम, ब्रजमोहन सैनी , मदन सैनी , लाला राम सैनी , तुलाराम सैनी , गोविंद जादौन, हंसराज शर्मा , मोहिनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love