आगरा में अधिवक्ता की हत्या पर आक्रोश व्यक्त

हाथरस

अधिवक्ता संरक्षण कानून की प्रबलता पर दिया जोर
हाथरस। जिला बार आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल शर्मा की निर्मम हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार हाथरस व दी बार एसोसिएशन सादाबाद के अधिवक्ताओं ने अलग-अलग की शोकसभाओं में गहरा दु:ख प्रकट करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सादाबाद की शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण कानून पास होना चाहिए। क्योंकि आये दिन अधिवक्ताओं के साथ घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। घटनाओं में कोई कमी नहीं हो पा रही है। हाथरस के अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए अधिवक्ता संरक्षण कानून को पास कर कड़ाई से पालन पालन कराने का मुद्दा उठाया। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि अधिवक्ताओं के साथ होने वाली घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अधिवक्ता अंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर अधिवक्ता वीरेश कुमार श्रोती, जय शंकर दीक्षित, राधेलाल पचौरी, कपिल मोहन गौड़, यतीश शर्मा, सुरेंद्र पाराशर, अनिल कुमार दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, राजेश दीक्षित, पीयूष वशिष्ठ, नवदीप पाठक, प्रवीण कुमार चौधरी, निष्कर्ष गोस्वामी, शिवाकांत शर्मा, सुरेश चौहान आदि अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *