कोरोना में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के टिप्स देंगी विशेषज्ञ

टॉप न्यूज़

-9 जून को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसव में आने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया जाएगा

मथुरा। कोरोना के दौर में सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर 09 जून को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। साथ ही उन्हें प्रसव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

जनपद की डीसीपीएम पारुल शर्मा ने बताया कि 9 जून के प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह सभी केंद्रों पर मनाया जाएगा। सभी आशाओं से कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को लेकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचें, जहां उनका चेकअप किया जाएगा। ऐसी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया जाएगा की जाएगी जिनके प्रसव में दिक्कत आ सकती है। उन पर विशेष नजर रखी जाएगी।

केंद्रों पर महिलाओं को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए शासन ने दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।
कोरोना काल में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए 9 जून को अंतरा टीका भी लगेगा।
टोल फ्री अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती हैं। टोल फ्री नंबर डायल करने पर अंतरा से जुड़ी़ हर समस्या पर उचित सलाह परामर्शदाता से आसानी से मिल जाती है। अंतरा इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी अंतरा केयर लाइन नंबर डायल करके पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें समय-समय पर जरूरी सलाह मिलती रहे। सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक इस नंबर पर कॉल की जा सकती है।

Spread the love