रोजगार संबंधित विषयों पर विशेषज्ञ जीएलए में देंगे जानकारी

यूथ


मथुरा। ‘स्वावलंबी भारत अभियान’ बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु रोजगार सृजन के लिए भारत के आर्थिक संगठनों के साथ साथ शैक्षिक ,सामाजिक और राजनैतिक संगठनों की एक व्यापक पहल है। अभियान द्वारा रोजगार के अवसर,सरकारी योजनाएं,संसाधन,कौशल विकास,बाजार जैसे रोजगार संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 अगस्त मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे जीएलए यूनिवर्सिटी के एकेडिमिक ब्लॉक हाल में ‘उद्यमता प्रोत्साहित सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक और लघु उद्योग भारती के पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन,भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के उप महाप्रबंधक अभिषेक कुमार, जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रोमेंद्र कुमार, जीएलए यूनिवर्सिटी के तकनीकी विभाग के निदेशक डॉक्टर मनोज कुमार संबोधित करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग करेंगे। यह जानकारी अभियान के समन्वयक विनोद कुमार टेंटीवाल ने दी।

Spread the love