जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र सिंह द्वारा लव विंग्स रेस्टोरेंट पर कार्रवाई
रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बिना किसी अनुज्ञापन के परोसी जा रही थी बीयर
ऑनलाइन विज्ञापन में भी offrings के रूप में अल्कोहल भी प्रदर्शित, रेस्टोरेंट संचालक व मैनेजर के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर
मथुरा। आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम मथुरा द्वारा हरियाणा बॉर्डर से आने वाले रास्तों पर लगातार चेकिंग कराई जा रही है। साथ ही साथ नववर्ष व क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों में बिना इवेंट बार लाइसेंस प्राप्त किए मदिरा पान की रोकथाम हेतु चेकिंग भी की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद मथुरा में घोषित *ड्राई जोन एरिया में स्थित लव विंग्स नामक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से मदिरा पान कराए के कारण जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र सिंह की उपस्थिति में आकस्मिक छापा मारा गया। छापे के दौरान रेस्टोरेंट में बीयर परोसी जा रही थी तथा परिसर से ट्यूबर्ग ब्रांड 28 व बडवाइजर ब्रान 24 कुल 52 केन बीयर बरामद हुई।
उक्त रेस्टोरेंट के मालिक पुष्पेंद्र व उनके मैनेजर/वेटर आर्यन को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई। उल्लेखनीय है कि उक्त रेस्टोरेंट द्वारा अपने ऑनलाइन विज्ञापन में offrings के रूप में अल्कोहल भी प्रदर्शित किया गया है।