बलूनी क्लासेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

यूथ

मथुरा। बलूनी क्लासेज 25 वर्षों से होनहार छात्र छात्राओं के लिये शिक्षा प्लेट फार्म देकर हजारों डाक्टर इंजीनियर बनाया। प्रतिवर्ष की भांति क्लासेज के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुये जेईईमेंस में शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष आल इंडिया प्रवेश परीक्षा में निम्न छात्र छात्राओं को सफलता मिली है-
जारी परिणाम के अनुसार संस्थान के विवेक सारास्वत ने 98.16 परसेंटाइल दिव्यांशु भार्गव ने 96.61 परसेंटाइल जाग्रति कोशिक ने94.88 परसेंटाइल रुद्रकपूर ने 92.23 परसेंटाइल विकास ने91.92 परसेंटाइल चिराग गुप्ता ने 90.02 परसेंटाइल अग्रिम राजपाठक 90.50 ने परसेंटाइल नरेन्द्र प्रसाद ने 90 परसेंटाइल प्राप्त किये है। रिजल्ट की घोषणा होने के साथ डेम्पियर नगर मथुरा स्थित संस्थान में छात्रों ने एक दूसरे को बधाई दी।

शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त करने वालों को मिठाई खिलाकर जेईईमेंस की के लिये अगली होने वाली परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉक्टर नवीन बलूनी ने सभी सफल छात्र छात्राओं व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा जेईई मेंस की केवल शुरुआत है। अब पूरी मेहनत और लगन अगले मौके के लिए करनी है। बलूनी क्लासेज के एकेडमिक हैड पवन भारद्वाज ने बताया कि जेईईमेंस सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र छात्राओं को एडवांस की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।

Spread the love