पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी : किशन चौधरी

यूथ

केएम विवि में छायादार वृक्ष लगाकर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

मथुरा। पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और हमें अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की आवश्यकता है, यह बात विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने विवि के कैम्पस में वृक्षारोपण के दौरान कही।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केएम विश्वविद्यालय के प्रांगण में विभिन्न छायादार वृक्षों जैसे पीपल, नीम, जामुन, पाखर, कांची के पौधे लगाकर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने वृक्षारोपण करके की।


उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं। छायादार पौधा पर्यावरण को शुद्ध बनाते हैं, जिससे पृथ्वी पर प्रदूषण मुक्त वातावरण बनता हैं। छायादार वृक्ष, हमें शुद्ध ऑक्सीजन, छाया और पशु पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं।
विवि के वाइस चांसलर डॉ डीडी गुप्ता ने कहा जिस तरह से हम बच्चों को पालते हैं उसी तरह हमें इन पौधों की देखभाल करनी चाहिए। वृक्ष पृथ्वी के जीवन है। मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएन भिसे, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ आरपी गुप्ता ने कहा बढ़ रहे धरती के तापमान, कट रहे घने वन, लुप्त हो रही प्रजातियां, प्रदूषित हो रहा पर्यावरण, जल रही पृथ्वी और तप रहा आसमान इत्यादि विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श व चर्चा की जानी चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में रजिस्ट्रार पूरन सिंह, असिस्टेंट रजिस्टार सुनील अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी हरिमोहन रावत के अलावा विवि का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Spread the love