मथुरा। बिजली देहात मंडल के तृतीय डिवीजन की जिम्मेदारी इंजीनियर राजनाथ को दी गई है। यह आदेश दक्षिणांचल एमडी ने जारी किए हैं। सोमवार को नवागत एक्सईएन ने कार्यवाहक एक्सईएन से चार्ज लिया।
तृतीय डिवीजन की जिम्मेदारी अभी तक अधिशासी अभियंता सिद्धार्थ रंजन संभाले हुए थे। उनका स्थानान्तरण शासन ने लखनऊ मुख्यालय कर दिया है। अस्थाई व्यवस्था के तहत एसडीओ सचिन द्धिवेदी द्वारा यह जिम्मेदारी संभाली जा रही है। अब मुख्यालय पर अटैच अधिशासी अभियंता को यहां तैनात किया है। सोमवार को नवागत एक्सईएन राजनाथ ने इंजीनियर सचिन द्विवेदी से चार्ज लिया। इससे पूर्व नवागत एक्सईएन ने मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन, एसई विजय मोहन खेड़ा एवं अन्य से मुलाकात की। वहीं अधीनस्थों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उनका स्वागत भी किया गया।