जन सहयोग से ही कार्यों में सफलता प्राप्त होती है-ऊर्जा मंत्री
ब्रज की कला एवं संस्कृति को विश्व स्तर का बनाना चाहिए
मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मे सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जन्म भूमि के पदाधिकारियों खास कर सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया l
श्री शर्मा ने कहा कि कोई किसी आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ जन सहयोग की भी आवश्यकता होती है। बिना जन सहयोग के कोई कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है l उन्होंने कहा कि ब्रज की होली विश्व विख्यात है। यहां बसंत पंचमी से बासोड़े तक ब्रज की होली खेली जाती है। यहां के स्थानीय गायक रसिया और होली का बड़ा ही सुन्दर वर्णन करते हैं। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्रा से अनुरोध किया कि यहां के स्थानीय कलाकारों को अच्छा मंच देकर उन्हें उनकी कला को विश्व स्तर तक पहुँचाये।
मंत्री ने कहा कि श्री कृष्ण के जीवन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का जितनी हम सफलता से आयोजन करेंगे उतनी ही श्रद्धालुओं की संख्या बढेगी और जितनी अधिक संख्या बढेगी उतना ही ब्रज के लोगों को रोजगार मिलेगा।
बिजली विभाग को भी मिला सम्मान
मथुरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सफल आयोजन एवं ट्रिपिंग फ्री विद्युत आपूर्ति हेतु ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा कृष्णानगर खंड मथुरा की टीम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभाग के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार गुप्ता, एसडीओ रमेश सोनी आदि के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में महापौर डॉ. मुकेश आर्यबन्धु, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेन्द्र प्रताप सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे l