- ई रिक्शा से परिक्रमा मार्ग और कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण
- परिक्रमा मार्ग में न आएं वाहन, पैदल परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को न हो असुविधा
- स्वच्छता पर दें विशेष जोर, नंगे पैर चल रहे श्रद्धालुओं को न चुभें कंकड़
- मंदिरों के मार्ग व घाटों में न जमा हो गंदा पानी
- स्वच्छता दूतों के लिए आसान करें पहुंच
मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने रविवार को वृंदावन कुंभ क्षेत्र, पवित्र घाटों और परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों को स्वच्छता व ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर कुंज गलियों का निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने पूज्य संतों और श्रद्धालुओं के सुझाव सुने, स्वच्छता कार्यों में सहयोग की अपील की। केसी घाट के निरीक्षण के दौरान घाट में प्रकाश की व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिये। चीर घाट में गंदे पानी के जमाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम को समस्या को जल्द हल करने के निर्देश दिये। जल निगम से स्वामी घाट से बंगाली घाट की एसटीपी तक के लाइन के कार्य को भी तय समय में पूरा करने के लिए कहा।
शाही स्नान में उमड़ी भारी भीड़ के अनुभवों से सबक लेकर होली के दौरान और रंगभरी एकादशी के दिन आने वाली भीड़ के प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।
कुंभ क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता के लिए आने वाले कर्मचारियों व वाहनों को कोई समस्या न हो, ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये स्वच्छता दूत हैं। कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ सुरक्षित बनाने में इनका सबसे अहम योगदान है। इन्हें सुरक्षा इंतजाम में लगे हुए कर्मचारी पूरा सहयोग करें।