ऊर्जा मंत्री ने महुअन के कोरोना पॉजिटिव को फोन कर पूछा हाल

देश

– हॉस्पिटल प्रशासन ऊर्जा मंत्री को नहीं दे सका कोरोना मरीजों की सही जानकारी, लगाई लताड़

भरतलाल गोयल

फरह। ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा मंगलवार देर शाम कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। कोरोना वैक्सीन और जांच की जानकारी ली।
उन्होंने कोरोना मरीजों से फोन पर बात भी कीं और उनसे दवाओं के मिलने की जानकारी की। महुअन के राहुल से फोन पर मंत्री ने हाल चाल पूछा और पूछा कि इलाज सही मिल रहा हैं या नहीं। मरीज़ ने कहा कि दबा तो मिल गई है, किंतु सैंपल किसी के नहीं लिये गये। चौकी पूरा के मरीज़ से भी उन्होंने इलाज और दवा की जानकारी ली। उन्होने हॉस्पिटल प्रशासन से कोविड वैक्सीन और कोरोना मरीजों की जांच की जानकारी की। उन्होंने पूछा कि अब तक कितने मरीजों की जांच की गई। कितने पॉजिटिव रहे। कितने लोगों को कोविड शील्ड वैक्सीन लगी है। डॉक्टर इसका कोई जवाब नहीं दे सके। उन्होंने रिकॉर्ड भी तलब किया,किंतु हॉस्पिटल में ऐसा कोई रिकार्ड मेंटेन ही नहीं था। ऊर्जा मंत्री का माथा ठनक गया। उन्होंने मौके पर सीएमओ डॉ रचना गुप्ता को हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा। इस मौके पर उपनिदेशक स्वास्थ्य डा आर के गुप्ता, एसडीएम सदर क्रांति शेखर आदि मौजूद रहे।

” प्रति दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, कर्मचारी कम होने से एक दिन में सैंपलिंग सम्भव नहीं है। सैंपलिंग सभी की कराई जाएगी ।”

-डा. रामबीर सिंह केंद्र अधीक्षक सीएचसी फरह

नहीं की जा रही परिवारो की सैंपलिंग
इस बार कोरोना का करंट गांवों तक पहुंच गया है। महुअन में बीते दिन 4 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई। जिम्मेदार लोगों ने मरीजों को दवा देकर इतिश्री कर ली, किन्तु मरीज़ के किसी भी परिवार के न तो सैंपल लिए न जांच कराना उचित समझा। इस बात को लेकर ऊर्जा मंत्री भी खफा रहे।

Spread the love