ऊर्जामंत्री ने संतों से मांगे कुम्भ मेले के लिए सुझाव

ब्रेकिंग न्यूज़

कुम्भ मेले के लिए व्यापक स्तर पर की जा रही तैयारियों से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया
मेला क्षेत्र मेें जमीन आवंटन के लिए कमेटी बनायी जायेंगी
कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो
मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने टूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर वृन्दावन सभागार वृन्दावन कुम्भ मेला से संबंधित की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने मथुरा-वृन्दावन के प्रमुख संतों से मेले के संबंध में सुझाव मांगे। उन्होंने प्रशासन द्वारा की गयी सभी तैयारियों को एक प्रजेन्टशन के रूप में संतों को दिखाया गया तथा उनसे सुझाव मांगे। बैठक में संतो द्वारा मांग रखी गयी कि अखाड़ों एवं संत समाज को पर्याप्त मात्रा में जमीन आंवटन की जाये, साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे चार घाटों के स्थान पर पांच घाट कर दिये जाये।

मंत्री से संतों द्वारा पर्याप्त मात्रा में उच्च कोटि केे शौचालय, पानी की व्यवस्था, बिजली एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कहा कि मेले प्रारम्भ होने से पूर्व ही एवं मेला समाप्ति तक यमुना में पर्याप्त मात्रा में जल छोड़ा जाये, साथ ही घाटों के साथ-साथ यमुना की सफाई भी करायी जाये। उन्होंने घाटों पर लाइट तथा पानी की व्यवस्था की मांग की। संत समाज द्वारा मेला क्षेत्र में पक्की सड़कें एवं परिक्रमा मार्ग एवं मेला क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।
संत समाज ने मंत्री से कहा कि मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन करने हेतु एक कमेटी का निर्माण किया जाये, जो संतों एवं अखाड़ों को उनकी आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध करें। इस पर मंत्री ने कमेटी बनाने एवं पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में चलचित्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि 5.16 करोड़ रू0 से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। मेला हेतु 17 स्थानों पर पार्किंग चिन्हित की गयी है। स्वास्थ्य हेतु सौ सैय्या अस्पताल को केन्द्र बनाया गया है, साथ ही मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ रहेगा। नगर निगम द्वारा 24 घंटे 03 पालियों में सफाई की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही उच्च श्रेणी के शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। पर्यटन विभाग द्वारा 08 स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये जायेंगे। इसके साथ ही एक संस्कृतिक ग्राम का निर्माण किया जायेगा, जहां प्रदर्शनी एवं अन्य लोक गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सस्ते गल्ले की दुकानों पर उचित दरों पर खाद्य समाग्री उपलब्ध करायी जायेगी, साथ ही गैस की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहेगी। परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बसों की व्यवस्था की जायेगी। जल निगम द्वारा मेला क्षेत्र में गंगाजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सहित मथुरा वृन्दावन के संतगण उपस्थित थे।

Spread the love