श्रीराम मंदिर निर्माण को ऊर्जामंत्री, डीएम और एसएसपी ने दी समर्पण धनराशि

टॉप न्यूज़
  • धन संग्रह अभियान ने पकड़ा जोर, घर-घर संपर्क कर रहे हैं कार्यकर्ता

मथुरा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ मकर संक्रांति के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मस्थान से शुक्रवार को हुआ था। अब अभियान जोर पकड़ने लगा है। सभी लोगों में चाहे वो राजनीतिज्ञ व्यक्ति हों या प्रशासनिक अधिकारी हों, समाजसेवी, महंत, साधु-संत, सामाजिक-शैक्षणिक संस्थाएं, व्यवसायी-व्यापारी, मठ मंदिर, अमीर-गरीब हों सभी में होड़ लगी हुई है कि कौन अधिक से अधिक और जल्दी से जल्दी राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि का दान दे।
श्री राम मंदिर निर्माण में शुक्रवार की रात्रि को मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव ग्रोवर ने धनराशि समर्पण की। उन्होंने मथुरा विभाग टोली को समर्पण राशि देकर रसीद कटवाई। टीम में प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला, विभाग प्रचारक गोविंद, अभियान प्रमुख अमित जैन, सह कार्यवाह डॉ. संजय एवं लालचंद वासवानी शामिल रहे।

जबकि शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की।
मथुरा में आज निधि समर्पण अभियान के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में राम दूत टोलियां, खण्ड, शहर, गॉव- गली-मोहल्ला में अभियान के लिए घर-घर जाकर संपर्क कर रहें हैं। राम मंदिर के लिए सभी रामभक्त जन बच्चे, युवा, वृद्धजन, महिला-पुरुष अपनी-अपनी श्रद्धा और क्षमता से अधिकतम धनराशि राम मंदिर निर्माण को दे रहे हैं।

जहां दस रूपये के कूपन लोग ले रहे हैं तो दूसरी ओर लाखों रुपयों का दान दे रहें हैं। अभियान में सहयोग करने के लिए आम जनता में उत्साह बढ़ता जा रहा है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता गली गली मोहल्लों में घर-घर जाकर सहयोग राशि प्राप्त कर रहे हैं।

Spread the love