बीएसए कॉलेज में रोजगार भारती द्वारा स्वरोजगार प्रोत्साहन मेले का आयोजन

टॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश के 23 करोड लोग नौकरी के साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे आएं -लक्ष्मी नारायण चौधरी

स्वरोजगार से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा- डॉ हरीश

मथुरा। रोजगार भारती द्वारा मथुरा के बीएसए कॉलेज मैदान पर आयोजित स्वरोजगार प्रोत्साहन मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रचारक डॉ हरीश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मेले में उद्घाटन सत्र के तुरंत बाद ही आगरा से प्रकाशित ब्रज संवाद मासिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।।

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार की ओर बढ़े जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार किया जा सके।आज के युवाओं ने नॉकरी को ही रोजगार मान लिया है इससे उन्हें बाहर निकलना होगा।

सामाजिक प्रचारक कार्यकर्ता डॉ हरीश ने कहा कि सही अर्थों में युवाओं को स्वरोजगार ही आत्मनिर्भर बनाता है। भारत की सदियों से चली आ रही पारंपरिक रोजगार की व्यवस्था को छोड़कर देश का युवा वर्ग जब से नौकरी के भटकाव में आया है तभी से आज नौजवान अपने को बेरोजगार मानने लगे हैं। जबकि भारत देश सदैव अपने पारंपरिक रोजगार के ऊपर निर्भर रहकर दूसरों के लिए भी जीव को पार्जन का साधन उपलब्ध कराता रहा है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है अपितु छोटी और बड़ी होती है सोच! जिसके कारण युवा वर्ग आगे नहीं बढ़ पाता है। दुनिया में जिन उद्योगपतियों ने उन्नति की उनमें से अधिकांश छोटे कारोबार से प्रारंभ कर ही बड़े उद्यमी बने।इसलिये छोटे कार्य को प्रराम्भ करते समय युवा वर्ग बड़ी सोच के साथ स्वरोजगार प्र्रारंभ करें तो सफलता निश्चित मिलती है।और रोजगार भारती ने इसे और आसान बना दिया है।

मेले में छोटे-छोटे रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार की स्टाल के साथ ही बैंक लोन की जानकारी हेतु बैंकों के स्टाल भी शामिल रहे। साथ ही स्वरोजगार के लिए चाय ठेला, नारियल पानी ठेला, गोलगप्पे आदि के आकर्षक ठेले और इन रोजगरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी मेला स्थल पर उपलब्ध थी। मेले में दोपहर 3:00 बजे तक 479 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया था। रोजगार भारती से जुड़ने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आगे भी युवाओं के लिए खुली रहेगी। इसके लिए रोजगार भारती मथुरा इकाई के संयोजक प्रदीप अग्रवाल से मोबाइल नंबर 94120 00121 पर संपर्क किया जा सकता है।साथ ही रोजगार भारती की वेबसाइट पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। आज के मेले में मथुरा के गणमान्य नागरिकों के साथ ही बड़ी संख्या में युवकों ने भाग लिया।

मेला में मंच पर चौधरी लक्ष्मी नारायण जी प्रदेश सरकार के मंत्री, रोजगार भारती ब्रज प्रांत के अध्यक्ष सतीश जी सिंघल सामाजिक प्रचारक कार्यकर्ता डॉ हरीश, संत महाराज जी, मथुरा इकाई के अध्यक्ष डॉ अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे

मेले में मंच का संचालन, रोजगार भारती के संयोजक प्रदीप अग्रवाल तथा डॉ दीपा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

Spread the love