राष्ट्र प्रथम के मूल को आत्मसात करते हुए मथुरा रिफाइनरी ने मनाया 64 वां इंडियन ऑयल दिवस

टॉप न्यूज़

मथुरा l इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अस्तित्व के 64 गौरवशाली वर्षों के जश्न में शामिल होते हुए मथुरा रिफाइनरी ने भी धूम- धाम से इंडियन ऑयल दिवस मनाया।
समारोह की शुरुआत मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में रक्तदान शिविर से हुई l रिफाइनरी में कार्यक्रम के दौरान कर्मियों ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी आईओसीयंस के साथ इंडियन ऑयल गीत गाया व कॉरपोरेशन के प्रति कटिबद्धता और हर कार्य में राष्ट्र प्रथम का संकल्प लियाl मुख्य कार्यक्रम केक काटने के साथ शुरू हुआ जिसमे श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने सभी को इंडियन ऑयल दिवस की शपथ ग्रहण करवाईl
इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभा का स्वागत करते हुए, श्री भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला और इस लंबी यात्रा में मथुरा रिफाइनरी के योगदान के बारे में बताया l
श्री शैलेंद्र शर्मा, महासचिव, आईओएमआरकेएस और श्री रवीद्र यादव , सचिव, आईओओएएमआर ने भी सभी रिफाइनरी कर्मियो को शुभकामनाएं दीं और कोर्पोरेशन के पूर्व साथियो द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए, श्री तिवारी ईडी और आरएच ने 64वें इंडियनऑयल दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंडियनऑयल की छह दशक लंबी यात्रा भारत के लिए एक स्वर्णिम युग है। इंडियन ऑयल के लिए सदैव ही राष्ट्र प्रथम रहा है और इस नई कोर वैल्यू को अपनाकर कॉरपोरेशन ने देश के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रशस्त किया है।
शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया और कॉरपोरेशन को 35 वर्षों की सेवाएं देने वाले और सजेशन स्कीम के विजेताओं को श्री तिवारी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान मथुरा रिफाइनरी के पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री शुभंकर गांगुली, श्री संजीव कुमार और श्री एल डब्लू खोंगवीर का भी सम्मान किया गया जिन्होंने रिफाइनरी की प्रगति में अपना योगदान दियाl

Spread the love